बॉलीवुड

अपने नाम के साथ मां का नाम क्यों जोड़ते हैं संजय लीला भंसाली? सामने आया गहरा राज

दिग्गज फिल्ममेकर Sanjay Leela Bhansali देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। भंसाली अपने नाम के साथ-साथ अपनी मां का नाम भी जोड़ते है।

Feb 24, 2019 / 01:58 pm

Riya Jain

Birthday Special: Sanjay Leela Bhansali unknown Facts

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर Sanjay Leela Bhansali देश के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। आज उनका Birthdayहै। भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में हुआ था। संजय ने अपने कॅरियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। बता दें भंसाली ने अपनी पढ़ाई फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से पूरी की।

 

भंसाली ने साल 1996 में फिल्म ‘खामोशी’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में एंट्री की थी। अब तक मशहूर निर्देशक ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ब्लैक’, ‘गुजारिश’, ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं।

 

sanjay-leela-bhansali

भंसाली अपने नाम के साथ-साथ अपनी मां का नाम भी जोड़ते है। दरअसल भंसाली के नाम में ‘लीला’ उनकी मां का नाम है। भंसाली अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने नाम के साथ मां का नाम लगाते हैं।

 

sanjay-leela-bhansali-movies

गौरतलब है की जितना वह अपनी फिल्मों से कमाई करते हैं, उससे कहीं ज्यादा उन्हीं फिल्मों के कारण विवादों से घिरे रहते हैं। संजय के पिछले साल फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर भी कड़ा विरोध किया गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अपने नाम के साथ मां का नाम क्यों जोड़ते हैं संजय लीला भंसाली? सामने आया गहरा राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.