भंसाली ने साल 1996 में फिल्म ‘खामोशी’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में एंट्री की थी। अब तक मशहूर निर्देशक ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ब्लैक’, ‘गुजारिश’, ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं।
भंसाली अपने नाम के साथ-साथ अपनी मां का नाम भी जोड़ते है। दरअसल भंसाली के नाम में ‘लीला’ उनकी मां का नाम है। भंसाली अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने नाम के साथ मां का नाम लगाते हैं।
गौरतलब है की जितना वह अपनी फिल्मों से कमाई करते हैं, उससे कहीं ज्यादा उन्हीं फिल्मों के कारण विवादों से घिरे रहते हैं। संजय के पिछले साल फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर भी कड़ा विरोध किया गया था।