बॉलीवुड

Bday Spl: जब शादी के वक्त ऋषि कपूर और नीतू सिंह हो गए थे बेहोश, वजह थी अलग-अलग

क्या आप जानते हैं शादी के दौरान ऋषि और नीतू संग एक मजेदार किस्सा हुआ था।

Sep 04, 2018 / 12:21 pm

Riya Jain

birthday special: rishi kapoor and neetu singh love story

ऋषि कपूर देश के उम्दा एक्टर्स में से एक रहे हैं। उनका जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बॅालीवुड में अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के बीच खास पहचान बनाई। ऋषि ने इस इंडस्ट्री को इतनी हिट फिल्में दी हैं जिनकी गिनती कर पाना भी मुश्किल है। उन्होंने बतौर एक्टर 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से अपने कॅरियर की शुरुआत कर दी थी। पर जहां वह अपनी प्रोफेश्नल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं उससे कहीं ज्यादा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी।

टीवी के मशहूर ‘राम’ ने इस तरह अपनी ‘सीता’ को कराई स्कूटी की सवारी, देखें तस्वीरें…

 

फिल्म ‘बॉबी’ में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया उनकी को-एक्टर थीं। इस दौरान उन्हें डिंपल से प्यार हो गया था, लेकिन अपने पिता के डर से वह कभी प्यार का इजहार नहीं कर पाए। 1974 में ऋषि कपूर ने नीतू सिंह के साथ फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की। सेट पर ऋषि, नीतू को काफी छेड़ा करते थे, जिससे नीतू सिंह इरिटेट हो जाती थीं। लेकिन दोनों के बीच की ये नोंक-झोंक धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों को प्यार हो गया।

टीवी शो ‘इश्कबाज’ की इस हॅाट एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से की सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें…

 

rishi-kapoor

नीतू और ऋषि एक-दूसरे को डेट करने लगे। फिल्म ‘खेल-खेल में’ की रिलीज के बाद ऋषि और नीतू में रोमांस की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसी बीच इंडस्ट्री में ये चर्चा होने लगी कि नीतू और ऋषि जल्द ही शादी कर सकते हैं। इस दौरान राज कपूर ने भी उन्हें ये साफ कह दिया था कि अगर वो नीतू से प्यार करते हैं तो शादी करें। 1979 में दोनों ने शादी कर ली।

कभी ‘गोगो’ तो कभी ‘नंदू’ बन इन 5 बड़ी फिल्मों में हंसा चुके हैं एक्टर शक्ति कपूर, जानिए इन फिल्मों के नाम

rishi-kapoor

क्या आप जानते हैं, शादी के दौरान ऋषि और नीतू संग एक मजेदार किस्सा हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि नीतू और ऋषि दोनों ही अपनी शादी में बेहोश हो गए थे। दरअसल, नीतू अपने भारी लहंगे को संभालने की वजह से बेहोश हो गई थीं वहीं ऋषि अपने आस-पास इतनी भीड़ देखकर बेहोश हो गए थे। इतना ही नहीं ऋषि कपूर को घोड़ी चढ़ने से पहले भी चक्कर आ रहे थे।

श्वेता बच्चन के फैशन लेबल लॉन्च पर स्टार्स की ये हॅाट बेटियां रहीं लाइमलाइट में, देखें PHOTOS

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bday Spl: जब शादी के वक्त ऋषि कपूर और नीतू सिंह हो गए थे बेहोश, वजह थी अलग-अलग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.