उस वक्त नीतू कपूर की उम्र महज 21 साल थी। उनकी शादी की तस्वीरें आज भी वायरल होती हैं। लकिन इस शादी के दौरान किसी का ध्यान दूल्हा दुल्हन पर जाए न जाए पर हर किसी का ध्यान दिग्गज एक्ट्रेस रेखा पर जरूर गया था। जी हां, रेखा ( rekha ) एक्ट्रेस नीतू कपूर की खास दोस्त हैं।
कई अफवाहों के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था,’उस शाम वो सीधे शूटिंग के सेट से कार्यक्रम में पहुंची थीं। सिंदूर और मंगलसूत्र उनके किरदार का हिस्सा था और वो उसे उतारना भूल गईं।’ वहीं एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रेखा ने कहा था कि ‘वो जिस शहर से हैं वहां सिंदूर लगाना फैशन का हिस्सा है। मुझे लगता है कि यह मुझ पर फबता है।’