‘कामसूत्र’ से लेकर ‘आस्था’ तक इन 5 फिल्मों में रेखा ने दिए है जबरदस्त बोल्ड सीन
•Oct 10, 2018 / 06:30 pm•
Preeti Khushwaha
बॉलीवुड में एवरग्रीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। रेखा ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ावा देखे हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है। वहीं रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड रोल भी निभाए हैं। तो आइए जानते हैं उन फिल्मों और रोल के बारे में...
उत्सव
1984 में रेखा ने 'उत्सव' नाम की फिल्म में लीड रोल किया। रेखा ने वसंतसेना का रोल निभाया जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से रिश्ता बनाती है।
खिलाड़ियों का खिलाड़ी
रेखा ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काफी बोल्ड सीन दिए हैं। इस फिल्म के बाद अक्षय और रेखा के साथ होने की भी अफवाहें उड़ी थी।
कामसूत्र
ये फिल्म बोल्ड सीन से भरी हुई है। इस फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी दिखाया गया। फिल्म 'कामसूत्र' में रेखा ने कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का रोल किया। रेखा से बेहतर शायद ही कोई यह रोल कर पाता।
आस्था
साल 1997 में आई फिल्म 'आस्था : इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग' में भी रेखा ने काफी बोल्ड सीन दिया था। इस फिल्म में रेखा के अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल थे। रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल के साथ इंटिमेट सीन दिये थे।
खून भरी मांग
फिल्म 'खून भरी मांग' में रेखा के किरदार काफी बोल्ड रहा था।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘कामसूत्र’ से लेकर ‘आस्था’ तक इन 5 फिल्मों में रेखा ने दिए है जबरदस्त बोल्ड सीन