रणबीर के साथ एड किया, फिर मिला बॉलीवुड में ब्रेक, जानिए पूजा हेगड़े का सफर….
•Oct 13, 2019 / 08:10 pm•
भूप सिंह
पूजा हेगड़े ( pooja hegde ) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 13 अक्टूबर, 1990 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत रणबीर कपूर के साथ एड की थी।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल में काम कर रहीं पूजा हेगड़े कुछ सालों में ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली पूजा ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। साल 2016 में आई इस फिल्म के बाद से पूजा कुछ ही सालों में बड़े बैनर की फिल्मों में काम कर रही हैं।
पूजा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत तमिल सुपरहीरो फिल्म 'मुगामूडी' से की थी। ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने शक्ति का रोल निभाया था।
गौरतलब है कि फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' के लिए ना तो उन्हें आशुतोष गोवारिकर ने साइन किया था और ना ही ऋतिक रोशन ने। वे दरअसल रणबीर कपूर के साथ एक विज्ञापन में नजर आईं थी और आशुतोष की पत्नी ने उन्हें इस विज्ञापन में देखा था और आशुतोष को पूजा का नाम सुझाया था। इसके बाद से उन्हें बॉलीवुड में अपना बिग ब्रेक मिला था।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / इस शख्स बदौलत पूजा हेगड़े को मिला बॉलीवुड में पहला ब्रेक, देखें तस्वीरें