
pooja batra
90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा का आज जन्मदिन है। पूजा आज अपना 41वां बर्थडे मना रहीं हैं। 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू करने वाली पूजा साल 1993 में 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। वहीं पूजा ने फिल्म 'विरासत' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी। इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर और तब्बू भी नजर आए थे। पूजा के जन्मदिन पर जानिए उनकी लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स...
पूजा के सहारे अक्षय जाया करते थे पार्टीज में:
पूजा बत्रा और अक्षय कुमार की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी। वहीं अक्सर पूजा का आना-जाना फिल्मी पार्टियों में लगा रहता था। ऐसे में अक्षय ने पूजा के फिल्मी पार्टियों में जाना शुरू कर दिया था। वहीं उन दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं की जब अक्षय फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह पैर जमा चुके थे तब उन्होंने ने पूजा का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद एक बार फिर साल 2017 में अक्षय ने 'मिरर गेम्स' की स्क्रीनिंग की फिल्म में एक बार फिर पूजा के साथ नजर आए। उन दिनों ये भी खबरें सुनने में आ रही थीं की अक्षय और पूजा रिलेनशिप में हैं। पूजा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'हसीना मान जाएगी', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'जोड़ी नंबर 1', 'नायक', 'परवाना', 'इत्तेफाक', 'हम तुम शबाना', 'भाई', 'साजिश', 'चंद्रलेखा' जैसी फिल्मों में काम किया है।
इस बड़ी वजह से हुआ तलाक:
अक्षय से अलग होने के बाद पूजा ने साल 2003 में एनआरआई डॉक्टर सोनू एस. अहलूवालिया से शादी कर ली थी। इसके बाद वह फिल्मों से दूर चली गई थीं। पूजा और सोनू की ये शादी 9 साल तक चली थी। साल 2012 में दोनों अलग हो गए। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू बच्चा प्लान करना चाहते थे। वहीं, पूजा मां बनने के लिए तैयार नहीं थीं। वह हॉलीवुड में अपना कॅरियर बनाना चाहती थीं। सोनू से तलाक के बाद पूजा ने नोर्वेगियन बॉयफ्रेंड क्रिस्टियन को डेट किया। वहीं पूजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अपने बॅायफ्रेंड की बात को स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था, 'हां मेरा एक बॉयफ्रेंड है। लेकिन, शादी मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है कि दोबारा शादी के बारे में सोचूं।'
Published on:
27 Oct 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
