वजन कम करने के लिए फॉलो किए डिफरेंट स्टाइल:
एक इंटरव्यू में परिणीति ने बताया था, ‘मैंने अपना वजन कम करने के लिए डिफरेंट स्टाइल को फॉलो किए हैं। मैं रोज सुबह जॉगिंग करने के बाद ध्यान करती थीं। रोज एक घंटे योगा करती थीं। स्विमिंग या घुड़सवारी करना मेरे डेली रुटीन में शामिल था। इन सबके बाद मैं जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ती और डांस करना मेरे डेली रुटीन में शामिल था। वहीं मैं एक घंटा कलारीपयट्टू भी करती थीं। बता दें कि कलारीपयट्टू केरल का मार्शल आर्ट है।’
मोटी और भद्दी दिखने लगी थी मैं:
खुद को लेकर परिणीति ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी उम्र सिर्फ 25 साल थी और उस वक्त बेहद मोटी और भद्दी दिखने लगी थी। मैं फिट कपड़े कैसे पहन पाऊंगी यो सोच-सोचकर परेशान हो गई थी। फिर मैंने सोचा कि मुझे फिट होना पड़ेगा। इसके बाद मैंने खुद की फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। मैं बहुत मेहनत की। सारा-सारा दिन वर्कआउट करती थी। अपना डायट चार्ट फॉलो करती थी। उसमें जो लिखा होता था वही खाती थी।’
10 लाख खर्च किए 10 किलो वजन कम करने के लिए:
रिपोर्ट्स की मानें तो परी ने अपना 10 किलो वजन कम करने के लिए 10 लाख रुपए खर्च किए थे। उन्होंने ऑस्ट्रिया में डिटॉक्स प्रोग्राम ज्वाइन किया था। जानकारी के लिए बता दें कि इस टेस्ट को करने से पहले बॉडी पर कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं ताकि इस बात का पता चल जाए कि प्रोग्राम लेने वाले का शरीर क्या-क्या सहन कर सकता है। टेस्ट के आधार पर 6 महीने का एक डाइट चार्ट बनता है। जिसे हर हाल में फॉलो करना ही पड़ता है। 15 से 30 दिन के इस डाइट चार्ट की कीमत 5 से 10 लाख रुपए के करीब होती है।
ये है परी का डाइट चार्ट:
1-परी के दिन की शुरुआत एक गिलास दूध, ब्राउन ब्रेड, दो अड्डे (सिर्फ सफेद जर्दी) के साथ शुरू होती है।
2-लंच में वे दाल रोटी, ब्राउन राइस, ग्रीन सलाद और ग्रीन वेजीटेबल जूस।
3-डिनर में वह बिना तेल का सादा खाना, एक गिसाल दूध और कभी-कभार चॉकलेट शेक। वे इस बात का ध्यान रखती है कि वे डिनर सोने के दो घंटे पहले करें।