परेश रावल ने अपने कॅरियर की शुरूआत साल 1984 में फिल्म ‘होली’ से की थी। यह आमिर ख़ान की भी डेब्यू फिल्म है। हालांकि परेश रावल को असली पहचान 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ से मिली। इसके बाद वह 1980 से 1990 के बीच 100 से भी अधिक फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई। कब्जा, किंग अंकल, राम लखन, दौड़, बाजी, दिलवाले जैसी कई फिल्मों में परेश खुंखार विलेन बने।
लेकिन उन्होंने कुछ वक्त बाद अपना जोनर बदला और वह विलेन से कॅामेडी किरदारों के लिए पहचाने जाने लगे। साल 2000 के आते-आते ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों में परेश का किरदार दर्शकों के बेहद पसंद आया।
एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो परेश रावल ने एक ब्यूटी क्वीन से शादी की। उनकी पत्नी का नाम है- स्वरुप संपत। स्वरूप साल 1979 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। उन्हें दो बच्चे हैं- आदित्य और अनिरूद्ध।परेश रावल को साल 2014 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।