आज बॅालीवुड के मशहूर एक्टर
परेश रावल का जन्मदिन है। कहा जा सकता है कि वह देश के उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने हर किरदार में लोगों का मनोरंजन किया हो। बात विलेन, हीरो या कॅामेडियन किसी की भी हो परेश ने हर किसी रूप में लोगों के दिलों पर राज किया है। आज बड़े-बड़े स्टार्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते। हेरा -फेरी, ओह माई गॅाड, हलचल जैसी फिल्मों में उम्दा एक्टिंग करने वाले इस कलाकार के कुछ ऐसे मशहूर डॅायलाग हैं जो लोगों के दिमाग में रचबस गए हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में…
Hindi News / Entertainment / Bollywood / बड़े से बड़ा स्टार सर झुकाता है इस COMEDIAN के आगे, इन मशहूर DIALOGUES से जीता जनता का दिल