29 मई, 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्में पंकज कपूर ने वर्ष 1976 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह थियेटर से जुड़ गए। पकंज ने इंडस्ट्री में सफलता पाई और साथ-साथ परिवार का भी ध्यान दिया। पंकज कपूर ने बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म आरोहन से की। इसी वर्ष प्रदर्शित बहुचर्चित फिल्म गांधी में भी पंकज कपूर का काम करने का अवसर मिला। पंकज की फिल्म ‘गांधी’ को 8 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिले थे।