PHOTOS: जाह्नवी ने पहली बार की रैंप वॅाक, दिखीं मां श्रीदेवी जितनी ग्लैमरस…
वैसे एक सच ये भी है कि मधुर का पढ़ाई में बिलकुल मन नहीं लगता था। एक बार तो वह फेल भी हो गए थे। उनको स्कूल जाना बिलकुल पसंद नहीं था।इसलिए वह स्कूल की ड्रेस पहनकर और कंधे पर झोला टांगकर बाकी बच्चों की तरह ही अपने घर से बाहर निकलते थे। लोकल बस पकड़कर अंतिम स्टॉप तक जाते भी थे। और 1 बजे तक दरिया के किनारे घूमते रहते थे ताकि लोगों को ये ना पता चले कि वो स्कूल नहीं जाते हैं।
गौहर खान पहुंची शक्ति के डांस स्कूल,बताई डांस से जुड़ी खास बातें…
गौरतलब है कि मधुर ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जैसे ‘फैशन’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘कॅारपोरेट’, ‘इंदू सरकार’। पर जिस फिल्म ने उनकी किस्मत बदली वह फिल्म थी ‘चांदनी बार’। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।