लेकिन हर घर में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं। जया और अमिताभ के बेटे Abhishek Bachchan ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai से शादी की है। शादी के बाद एक वक्त ऐसा भी आया था जब जया और ऐश्वर्या के बीच खिटपिट होने लगी थी। खबरें तो यहां तक आ रही थी इस फैमिली में दरार पड़ गई है क्योंकि आए दिन लड़ाईयां होने लगी है।
दरअसल, हालात तब खराब हुए जब ऐश की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का टीजर आउट हुआ था। इस दौरान बच्चन परिवार की बहु को बोल्ड सीन करते देख जया काफी नाराज हो गई थीं।
बताया जा रहा था की ऐश और रणबीर पर इंटीमेट सीन्स फिल्माए जाने की जानकारी ऐश ने सभी से छुपाकर रखी थी। खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं लेकिन आज पूरा परिवार सभी पुरानी बातें भुलाकर एक साथ है और खुशहाल जीवन जी रहा है।