scriptजब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार | Birthday Special: Jaya Bachchan and Aishwarya Rai Fight | Patrika News
बॉलीवुड

जब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार

Jaya Bachchan और Aishwarya Rai के बीच जमकर बहस हुई थी। परिवार तक टूटने वाला था…

Apr 09, 2019 / 05:15 pm

Riya Jain

जब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार

जब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर दिग्गज अदाकारा Jaya Bachchan का आज Birthday हैं। जया का जन्म 9 अप्रेल, 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने 3 जून, 1973 को बॅालीवुड के महानायक Amitabh Bachchan से शादी की थी। इसके बाद दोनों ने बहुत सहजता के साथ अपने बच्चों को बड़ा किया और अच्छे संस्कार दिए। बच्चन परिवार हमेशा से अपने संस्कारों के लिए जाना जाता है।

birthday-special-jaya-bachchan-and-aishwarya-rai-fight

लेकिन हर घर में लड़ाई झगड़े तो होते ही हैं। जया और अमिताभ के बेटे Abhishek Bachchan ने एक्ट्रेस Aishwarya Rai से शादी की है। शादी के बाद एक वक्त ऐसा भी आया था जब जया और ऐश्वर्या के बीच खिटपिट होने लगी थी। खबरें तो यहां तक आ रही थी इस फैमिली में दरार पड़ गई है क्योंकि आए दिन लड़ाईयां होने लगी है।

 

jaya-bachchan-and-aishwarya-rai-fight

दरअसल, हालात तब खराब हुए जब ऐश की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का टीजर आउट हुआ था। इस दौरान बच्चन परिवार की बहु को बोल्ड सीन करते देख जया काफी नाराज हो गई थीं।

 

jaya-bachchan-birthday

बताया जा रहा था की ऐश और रणबीर पर इंटीमेट सीन्स फिल्माए जाने की जानकारी ऐश ने सभी से छुपाकर रखी थी। खैर, इस बात में कितनी सच्चाई है इसका तो पता नहीं लेकिन आज पूरा परिवार सभी पुरानी बातें भुलाकर एक साथ है और खुशहाल जीवन जी रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब ऐश्वर्या के इस इंटीमेट सीन को देखकर सास जया ने की थी जमकर लड़ाई, टूटने वाला था परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो