बॉलीवुड

गोविंदा:पैदा होते ही पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इंकार, उनकी यह फिल्म देख रोता था पूरा गांव

खुद गोविंदा ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था

Dec 21, 2018 / 03:46 pm

Mahendra Yadav

govinda

बॉलीवुड के जाने माने स्टार गोविंदा आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। बता दें कि वह 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र के विरार में हुआ। वह बॉलीवुड के डांसिंग स्टार के रूप में जाने जाते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जब गोविंदा पैदा हुए थे तो उनके पिता ने गोद में लेने से भी इंकार कर दिया था।

खुद गोविंदा ने किया था खुलासा:
गोविंदा के पिता का नाम अरुण आहूजा था। खुद गोविंदा ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक लेने से इनकार कर दिया था।

 

ये थी वजह:
गोविंदा ने इंटरव्यू मेें बताया था, ‘जब मैं गर्भ में था तो मां (निर्मला देवी) साध्वी बन गई थीं। वह पापा के साथ ही रहती थीं, लेकिन बिल्कुल साधवी की तरह। कुछ महीनों बाद मेरा जन्म हुआ तो पापा ने मुझे गोद लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साधवी बनी हैं। कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया।’

 

गोविंदा:पैदा होते ही पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इंकार, उनकी यह फिल्म देख रोता था पूरा गांव
फैन को मारा था थप्पड़:
बता दें कि एक बार गोविंदा ने फिल्म के सेट पर एक फैन को थ्प्पड़ मार दिया था। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। वर्ष 2008 में अपनी कम बैक फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने अपने इस फैन को तमाचा लगाया था। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि गोविंदा को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी पड़ी थी।

यह फिल्म देख रोता था पूरा गांव:
गोविंदा के बारे में बताया जाता है कि उनकी एक फिल्म देखकर पूरा गांव रोया करता था। ऐसा सुनने में आया है कि जब भी वीसीआर में ‘स्वर्ग’ फिल्म लगती तो उसे देखकर पूरा गांव रोता था। बता दें कि गोविंदा ने इस फिल्म में नौकर का किरदार निभाया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गोविंदा:पैदा होते ही पिता ने गोद में लेने से कर दिया था इंकार, उनकी यह फिल्म देख रोता था पूरा गांव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.