बॉलीवुड

सलमान की आॅनस्क्रीन बहन के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, करना चाहते थे शादी लेकिन इस वजह से टूटा रिश्ता

पिछले साल उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से शानदार कमबैक किया

Jan 27, 2019 / 08:04 pm

Mahendra Yadav

bobby deol

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं। बता दें कि बॉबी देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है लेकिन बीच में एक समय ऐसा भी था कि उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। पिछले साल उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ से शानदार कमबैक किया। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉबी का सलमान की आॅनस्क्रीन बहन से अफेयर रह चुका है।

इस एक्ट्रेस से रहा अफेयर:
बॉबी देओल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शादी से पहले उनका अफेयर एक्ट्रेस नीलम कोठारी से था। दोनों का रिलेशनशिप पांच साल तक चला। दोनों एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे। यहां तक की दोनों एक दूसरे से शादी तक करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही उनका रिश्ता टूट गया।

 

इसलिए टूटा रिश्ता:
बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र इस शादी के सख्त खिलाफ थे। दरअसल वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी एक्ट्रेस से शादी करे। ऐसे में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद नीलम ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप का दर्द भी साझा किया था। नीलम ने कहा था, ‘हां यह सच था कि बॉबी और मैं अलग हो गए। यह हमारा आपसी फैसला है।’

 

सलमान की आॅनस्क्रीन बहन के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, करना चाहते थे शादी लेकिन धर्मेंद्र की वजह से टूटा रिश्ता
समीर सोनी से की शादी:
बता दें कि नीलम कोठारी ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान की बहन का रोल निभाया था। उनका नाम काला हिरण शिकार मामले में भी आया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। बता दें कि नीलम कोठारी ने समीर सोनी के साथ वर्ष 1998 में शादी की थी।

तान्या से की बॉबी ने शादी:
वहीं बॉबी देओल ने साल 1996 में तान्या देओल से शादी की। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान की आॅनस्क्रीन बहन के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, करना चाहते थे शादी लेकिन इस वजह से टूटा रिश्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.