शादी के बाद हुईं घरेलू हिंसा का शिकार
शादी के बाद जब आशा (Asha Bhosle first marriage) पति के घर गईं तो वहां उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। क्योंकि उस घर में गणपतराव के परिवार वालों ने उन्हें स्वीकार करने से साफ इंकार कर दिया था। जिस वजह से उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसके बाद पति का सपोर्ट ना मिलने से आशा टूट गई थी फिर ससुराल छोड़कर हमेशा- हमेशा के लिए वापस घर आ गई।
6 साल छोटे आरडी बर्मन से प्यार
पहली शादी टूट जाने के बाद आशा काफी लंबे समय तक अकेली रही। साल 1956 में आशा भोंसले जब 47 साल की थी तब उनकी मुलाकात आरडी बर्मन से हुई। पंचम दा भी उस दौरान फिल्म तीसरी मंजिल के गाने पर आए थे। पंचम दा शादी शुदा थे लेकिन उनकी पत्नी रीता पटेल के बीच भी उनका भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। इस जोड़ी ने मिलकर कई सुपर हिट गाने गाए जिसके बाद दोनों की नजदिकीयां बढ़ गई और आशा ने अपने से 6 साल छोटे आरडी बर्मन से शादी कर ली। लेकिन यहां भी शादी का सुख ज्यादा समय तक नही देख पाई। शादी के 14 साल बाद पंचम दा का निधन हो गया।