गौरतलब है कि आलिया का नाम फिलहाल रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है। आलिया और रणबीर के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियों मे रहती हैं। यहां तक की ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि ये दोनों जल्द शादी कर सकते हैं। रणबीर से पहले आलिया का अफेयर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रहा। लेकिन आलिया का पहला क्रश कोई और अभिनेता है।
आलिया ने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने जुगल हंसराज को पहली बार देखा था उस वक्त वह लगभग तीन साल की थीं। जुगल हंसराज उस वक्त महेश भट्ट की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ की शूटिंग कर रहे थे। एक दिन जब वह महेश भट्ट के साथ उनके घर गए तो उन्होंने आलिया से पूछा, ‘क्या तुम चाहोगी की जुगल इस फिल्म में तुम्हारे लिया गाना गाए?’ इसके बाद जुगल हंसराज ने गाना गाया ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही।’ आलिया को उस वक्त इतनी शरम आई कि वह पर्दे के पीछे छिप गई थीं। आलिया का कहना है कि आज भी जब वह उस वीडियो को देखती हैं तो शरमा जाती हैं।