इसके बाद अक्षय ‘बॉर्डर’ फिल्म में नजर आए। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन अक्षय का कॅरियर ग्राफ कुछ खास नहीं रहा। बता दें कि 40 के पार हो चुके अक्षय खन्ना आज भी कुंवारे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर की शादी अक्षय खन्ना से कराना चाहते थे। उन्होंने विनोद खन्ना के पास रिश्ता भी भेजा लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर ने इस रिश्ते को कामयाब नहीं होने दिया।
बताया जाता है कि उन दिनों करिश्मा अपने कॅरियर की ऊंचाई पर थीं और बबीता नहीं चाहती थी कि करिश्मा इस समय शादी करें। इसलिए शादी का यह मामला ठंडा पड़ गया।