script70 के दशक में शोहरत हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने मौत के आखिरी दिनों में जी थी गुमनामी की जिंदगी… | birthday special: actress sadhna life story | Patrika News
बॉलीवुड

70 के दशक में शोहरत हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने मौत के आखिरी दिनों में जी थी गुमनामी की जिंदगी…

70 के दशक की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस साधना एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने अपनी स्टाइलिंग से उस जमाने में एक ट्रेंड शुरू किया।

Sep 02, 2018 / 10:53 am

Riya Jain

birthday special: actress sadhna life story

birthday special: actress sadhna life story

60 और 70 के दशक की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस साधना एक ऐसी एक्ट्रेस रहीं हैं जिन्होंने अपनी स्टाइलिंग से उस जमाने में एक ट्रेंड शुरू किया। लड़कियों के बीच चूड़ीदार सलवार और साधना कट हेयरस्टाइल का सारा श्रेय साधना को जाता है।

VIDEO: एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में नजर आए दीपिका-रणबीर

 sadhna

इस फिल्म इंडस्ट्री को साधना ने न जाने कितनी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस पर मुसीबतों का पहाड़ आ गिरा था। उस दौरान कहा जाता है कि कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

क्या आप जानते हैं साधना बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं। उन्हें पहला ब्रेक 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ से मिला। फिल्म हिट रही और इसमें साधना के काम को नोटिस किया गया। इसके बाद तो एक्ट्रेस ने ‘लव इन शिमला’, ‘प्रेम पत्र’, ‘एक मुसाफिर एक हसीना’, ‘वो कौन थी’ और ‘मेरा साया’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दीं और इन फिल्मों के कारण वह काफी पॅापुलर हो गईं।

मजाक में इस हॅालीवुड एक्ट्रेस ने पुलिस के सामने तानी खिलौने वाली बंदूक, पुलिस वालों ने ली जान…

 sadhna

साधना ने ‘लव इन शिमला’ के डायरेक्टर राम कृष्‍ण नय्यर से 1966 में शादी की थी। उस समय साधना सिर्फ 16 साल की थीं और नय्यर 22 साल के। साधना के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन राज कपूर की मदद से दोनों की शादी हो पाई। पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद साधना की हालत बेहद खराब हो गई थी।

करीना-तैमूर ने पहने एक रंग के कपड़े, मां-बेटे की ये जोड़ी दिखी कूल अंदाज में…

 sadhna

नय्यर का निधन 1995 में हो गया था। दोनों के कोई बच्चे नहीं थे। पति की मौत के बाद वो अकेले रह गई थीं। उस दौरान साधना को बीमारियों ने जकड़ लिया। साधना को थॉयरॉइड की बीमारी हो गई जिसकी वजह से उन्हें एक्टिंग में भी तकलीफ होने लगी। इसके इलाज के लिए उन्होंने फिल्मों से कुछ वक्त का ब्रेक लिया। धीरे-धीरे थायरॉइड की वजह से साधना की आंखों में भी परेशानी बढ़ गई और एक वक्त वो आया जब उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना और फोटो तक खिंचवाना बंद कर दिया। अपने अंतिम दिनों में भी साधना गुमनामी जैसी जिंदगी में ही रहीं। इस बात का जिक्र खुद उनकी दोस्त एक्ट्रेस तबस्सुम ने 2015 में दिए एक इंटरव्यू में किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 70 के दशक में शोहरत हासिल करने वाली इस अभिनेत्री ने मौत के आखिरी दिनों में जी थी गुमनामी की जिंदगी…

ट्रेंडिंग वीडियो