भूमिका ने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म से की। उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘युवाकुडू’ में काम किया। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘कुशी’ (kushi) में एक्टर पवन कल्याण के अपोजिट काम किया। यहीं से भूमिका को एक खास पहचान मिली। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।
सुई धागा’ में अनुष्का के किरदार को लेकर बना मजाक, लोग बना रहे Memes
भूमिका चावला की हिंदी फिल्में
इसके बाद साल 2003 में भूमिका ने फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के अपोजिट काम किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक रही। इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवॅार्ड्स से नवाजा गया। भूमिका ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे ‘रन’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘सिलसिले’, ‘दिल जो भी कहे’ में काम किया लेकिन सभी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर फ्लॅाप साबित हुईं।
भूमिका ने योगा टीचर से की शादी
21 अक्टूबर, 2007 को भूमिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली। दोनों ने नासिक के गुरुद्वारे में शादी की। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को 4 साल डेट किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। फरवरी 2014 में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने।