
न रीना न किरण..ये था आमिर खान का पहला प्यार, कोचिंग क्लास में थे तब हुई थी सच्ची मोहब्बत पर...
आज बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर Aamir Khanअपना 54वां Birthdayमना रहे हैं। अामिर खान देश के उन स्टार्स में से एक हैं जो भले ही साल में एक फिल्म करते हैं लेकिन वो फिल्म साभलर की कमाई के बराबर होती है। आमिर की प्रोफेशनल ला्इफ से तो हम सब वाकिफ हैं। लेकिन आज हम आमिर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे।
हम अक्सर सोचते हैं कि आमिर खान की लाइफ में उनकी दोनों पत्नियां ही मायने रखती थी। पहले आमिर ने रीना दत्ता से सच्चा प्यार किया था लेकिन अफसोस वो रिश्ता टूट गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में किरण रॅाव आई जिनसे वे बेहद प्यार करते हैं। पर क्या आप जानते हैं आमिर को इन दोनों से पहले किसी और लड़की से सच्चा प्यार हुआ था। यह बात खुद आमिर खान ने जाहिर की थी।
जी हां, Valentines Day के खास मौके पर पिछले साल आमिर खान ने सोशल मीडिया के अपनी एक अनसुनी कहानी सुनाई थी। आमिर खान ने बताया कि जब वो महज 10 साल के थे तब उन्हें पहला प्यार हुआ था। वो लड़की उनके साथ टेनिस की कोचिंग क्लास में थी जिससे उन्हें बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी। आमिर खान उस लड़की को देखते ही अपने होश खो बैठते थे। उन्हें लगता था कि वो आसमान में उड़ रहे है।
हालांकि आमिर खान की यह पहली मोहब्बत ज्यादा दिन नहीं चल पाई क्योंकि वो लड़की अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में शिफ्ट हो गई। इस कहानी में सबसे बुरी बात ये थी कि आमिर खान कभी उस लड़की से अपने दिल की बात बयां नहीं कर पाए।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में वो अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते थे इसीलिए उनकी लव स्टोरीज आगे बढ़ ही नहीं पाती थीं। लेकिन बाद में उन्हें अपने परिवार और फैंस का बेपनाह प्यार मिला। खेर अब आमिर अपनी पत्नी किरण रॅाव के साथ बेहद खुश हैं।
Published on:
14 Mar 2019 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
