1— श्रीदेवी ने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म ‘थुनाईवन’ से एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी, जब वे केवल 4 वर्ष की थीं। बॉलीवुड में उन्होंने 1975 में आई हिट फिल्म ‘जूली’ में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी।
2— श्रीदेवी ने बचपन में एक बच्ची के रूप में तेलुगू सुपरस्टार एनटी रामाराव के साथ काम किया और कुछ साल बाद उनकी हीरोइन बनी। बाद में एक फिल्म में उनके बेटे बलराज राव के साथ भी उन्होंने काम किया।
3— 1979 में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में वे फिल्म ‘सोलहवां सावन’ में नजर आईं लेकिन उन्हें असली पहचान 1983 में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली।
4— श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड में शुरुआत की, तब उन्हें हिंदी में बात करने में काफी परेशानी होती थी। उसी वजह से उनकी आवाज को अधिकतर नाज द्वारा डब किया जाता था। इसके अलावा फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ को रेखा ने डब किया था। श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म ‘चांदनी’ में अपने संवाद के लिए डब किया।
5— कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। उनकी शादी का प्रमाण-पत्र मीडियावालों के हाथ लगा था।
6— श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी की थी। जब बोनी काम पर जाते थे उस वक्त श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी के साथ बालकनी में खड़ी होकर उन्हें बॉय करती थीं।
7— श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के पसंदीदा अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री प्रीति जिंटा हैं जबकि प्रीति जिंटा की पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी रहीं।
8— श्रीदेवी को चित्रकला में बहुत रूचि थी। मार्च 2010 में उनके चित्रों को एक अंतरराष्ट्रीय कला नीलामी हाउस द्वारा बेचा गया व इससे प्राप्त राशि को दान किया गया। श्रीदेवी की इस कला के दीवानों में सलमान खान और मनीष मल्होत्रा शामिल हैं जिनके घर की दीवारों पर श्रीदेवी के बनाए चित्र लगे हुए हैं।
9— बता दें कि अपने जमाने में श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं। वे एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जो 90 के दशक में लगभग एक करोड़ रुपए प्रति फिल्म लेती थी।
10— श्रीदेवी की 3 हिट फिल्में ऐसी थीं जिसमें उन्हें दूसरे विकल्प के रूप में चुना गया था। ‘नगीना’ को जयाप्रदा, ‘चांदनी’ को रेखा और ‘सदमा’ को डिम्पल कपाड़िया ने नकारा था। ये सभी फिल्में श्री की झोली में आईं और सुपरहिट रहीं।
11— श्रीदेवी ने करीब 3 दशकों के टॉप हीरो के साथ परदे पर रोमांस किया। 1970 के दशक में राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, जीतेन्द्र, ऋषि कपूर, 80 के दशक के सितारे सनी देओल, संजय दत्त, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और 90 के दशक के शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान की नायिका श्रीदेवी बनीं। वहीं 60 के दशक के धर्मेन्द्र की भी वे हीरोइन बनी।
12— श्रीदेवी sreedevi लिखकर साइन करती थीं, न कि Sridevi , Shree Devi, Sri Devi से।
13— नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘मॉम’ में सिर्फ इसलिए काम किया, क्योंकि इसमें श्रीदेवी थी।
14— फिल्म ‘मॉम’ 7 जुलाई को रिलीज हुई और इसी तारीख को श्रीदेवी की पहली फिल्म बड़े पर्दे पर आई थी।
15— बता दें कि श्रीदेवी को फिल्म ‘शक्ति’ में काम करने का आॅफर मिला था। उस फिल्म को करते समय उन्हें जब पता चला कि वे गर्भवती हैं। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल से फिल्म को करने के लिए गुजारिश की, लेकिन डेट्स न जोने की वजह से काजोल ने मना कर दिया था। इसलिए ये फिल्म करिश्मा कपूर की झोली में आई।