डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 10’ (Dance reality show ‘Nach Baliye 10’) जल्द ही शुरू होने वाला है। ‘नच बलिए’ का 10वां (Dance reality show ‘Nach Baliye 10’) सीजन करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस करेंगे। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इस शो में जज के रूप में नजर आ सकती है।
•Aug 10, 2020 / 04:16 pm•
Shaitan Prajapat
Bipasha Basu
डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 10’ (Dance reality show ‘Nach Baliye 10’) जल्द ही शुरू होने वाला है। सेलेब्रिटी डांस शो (Celebrity Dance Show) का पिछला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था और ऐसा माना जा रहा है कि इस बार धमाल मचेगा। हाल ही में शो से जुड़ी नई बात सामने आई हैं। ‘नच बलिए’ का 10वां (Dance reality show ‘Nach Baliye 10’) सीजन करण जौहर (Karan Johar) प्रोड्यूस करेंगे। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ( Bollywood actress Bipasha Basu) इस शो में जज के रूप में नजर आ सकती है। अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि चैनल और प्रोडक्शन शो को जज करने के लिए बिपाशा बसु, डेविड धवन, वैभवी मर्चेंट (Bipasha Basu, David Dhawan and Vaibhavi Merchant) से बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी शुरुआती फेज की बातचीत चल रही है। फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में चीजें फाइनल हो जाएं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘नच बलिए 10’ को जज करेंगी बिपाशा बसु! इन सेलेब्स से भी चल रही हैं बात