उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा- मेरे साथ ही ग्रेसी सिंह की भी एंट्री हुई थी। उन्होंने लगान जैसी बड़ी फिल्म में आमिर खान के साथ काम किया लेकिन आज उनका क्या हुआ? जबकि मैं आज भी काम कर रही हूं। बिपाशा बसु ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड के खान के साथ काम ना कर पाने का कोई पछतावा नहीं है।
बता दें कि बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म अजनबी से की थी। जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और बॉबी देओल दिखाई दिए थे। बिपाशा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मे दी हैं। जिसमें राज, धूम 2, फिर हेरा फेरी, नो एंट्री, रेस और ओमकारा जैसी फिल्में शामिल हैं।