वहीं ऋतिक की फिल्म ‘VB’ ने भी एडवांस बुकिंग में कमाल किया है। वहीं इस क्लैस के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि ‘उनका पूरा फोकस केवल उनकी फिल्म पर है। उन्होंने क्लासिक तमिल नोवेल नहीं पढ़ा है, इसलिए वो केवल अपनी ही फिल्म पर ही ध्यान देंगे। वहीं, सैफ अली खान ने फैंस से दोनों ही फिल्मों को देखने की अपिल की है।
‘इमरजेंसी’ से Satish Kaushik का पहला लुक आउट
वहीं अगर ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘PS-1’ की बात करें तो, वो साल 1955 की कल्कि की एक नोवल पर आधारिक है, जिसमें ‘चोल राज्य’ की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म से एक्ट्रेस 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही है। वहीं अगर ‘विक्रम वेधा’ किी बात करें, तो इसको पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। वहीं क्लैश पर पुष्कर ने कहा कि ‘PS एक क्लासिक टेक्स्ट है’।
उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने अपना काम किया है और उन्होंने अपना। आशा करते हैं कि लोग दोनों ही फिल्में देखें। मैं भी वो फिल्म जरूर देखूंगा’। बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है। तमिल वर्जन में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है।