विवियन डीसेना को बताया ट्रॉफी का दावेदार
शो से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने एक वीडियो में बिग बॉस 18 के संभावित विनर का नाम बताया। उन्होंने कहा, “अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है, क्योंकि वह बिग बॉस का लाडला है।” यह बयान उनके गहरे तंज का प्रतीक माना जा रहा है। विवियन को लेकर अक्सर घरवालों और दर्शकों के बीच बिग बॉस के पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।दिग्विजय क्यों हुए बेघर?
दिग्विजय राठी का एविक्शन एक टास्क के दौरान हुआ, जहां टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग देने को कहा। दिग्विजय को 11वीं रैंक मिली, जिससे वह बॉटम में आ गए। नतीजतन, उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। यह भी पढ़ें
Pushpa 3: ‘Allu Arjun’ की नई फिल्म की शूटिंग रुकी! मेकर्स जल्द ला रहे हैं ‘पुष्पा 3’
डबल एविक्शन का ट्विस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय के बाद शो में डबल एविक्शन हुआ है। इसमें एडिन और यामिनी मल्होत्रा को भी बेघर किया गया। अब बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। https://twitter.com/BiggBoss_Tak/status/1870542664409792578