एल्विश यादव और फैजल शेख का वेलकम
अनिल कपूर ने दोनों गेस्ट्स का स्वागत करते हुए उनसे इस सीजन के बारे में सवाल किए। एल्विश यादव ने अपने दोस्त लवकेश की तारीफ करते हुए कहा कि उनका गेम काफी अच्छा है। वहीं, साई केतन के बारे में उन्होंने बताया कि वे काफी गुस्से वाले हैं और अरमान अक्सर उन्हें लेकर घर में कुछ न कुछ चर्चा करते रहते हैं।
फैजल शेख का शो में आना
फैजल शेख के आते ही शो में गरमा-गरमी बढ़ गई। फैजू ने अदनान की बाते बताई, वहीं एल्विश ने लवकेश के बारे में कहा। दोनों के बीच बातचीत में काफी गरमा-गरमी देखने को मिली, खासकर अदनान के गेम को लेकर।
अदनान का नॉमिनेशन
घर में हुए टास्क के दौरान, घरवालों को अदनान और लवकेश में से किसी एक को चुनना था, जिसकी संगत घर में ठीक नहीं है। ज्यादातर घरवालों ने अदनान को नॉमिनेट किया, जिसके बाद अनिल कपूर ने शो के मंच पर कटघरा लगाया। इसमें सबसे पहले एल्विश खड़े हुए और अपने दोस्त लवकेश को डिफेंड किया, वहीं फैजू ने कहा कि लवकेश इस शो में फैजू के दम पर आए हैं।
रियलिटी चेक टास्क
अनिल कपूर ने घरवालों को रियलिटी चेक टास्क कराया, जिसमें सभी लोगों को एक-दूसरे को शीशे में खड़े करवाकर रियालिटी चेक देना था। इस टास्क में अरमान ने सबसे ज्यादा अपने विचार रखे और सभी के बारे में कुछ न कुछ बोला। नेजी अपना बचाव करते नजर आए।
सरप्राइज लेकर आया यह एपिसोड
शो का यह एपिसोड काफी रोमांचक रहा और दर्शकों के लिए कई सरप्राइज लेकर आया। एल्विश यादव और फैजल शेख की एंट्री ने शो में नया मोड़ ला दिया और अदनान का नॉमिनेशन घरवालों के बीच की टेंशन को और बढ़ा दिया।