सलमान खान ने पूजा के साथ अभिषेक के बर्ताव पर भी उनपर हमला बोला। अभिषेक मल्हान से उनके पिता की उम्र पूछी जिसपर उन्होंने 62 साल की उम्र बताई। इसे लेकर सलमान ने कहा कि वह अपने पिता से सिर्फ तीन साल छोटे हैं और अभिषेक भी बूढ़ा हो जाएगा। वहीं पूजा भट्ट भी सलमान खान से अभिषेक के बर्ताव से इमोशनल नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘मैं इन सबसे उदास हूं…मुझे नहीं लगता हम अपनी उम्र में ऐसे थे…अभी भी लगता है कि कुछ अचीव नहीं किया।’
सलमान खान के इस रवैये से अभिषेक के फैंस काफी नाराज हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये नाराजगी जाहिर भी की है। एक फैन ने लिखा- ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन2 को शर्म आनी चाहिए, किसी को इतना भी डिमोटिवेट नहीं करना था, शर्म आनी चाहिए, अभिषेक मल्हान के लिए बहुत बुरा लग रहा है, अभिषेक मल्हान मजबूत बनो और ऐसे कंटेस्टेंट (पूजा भट्ट) लाते ही क्यों हो जिसके सामने आपका मुंह नहीं खुल सकता।’ एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया, ‘एक बात मैं साफ कर सकता हूं कि हर कोई 40 के बाद संत बन जाता है, लेकिन वे यह नहीं बताते हैं कि वे 20 के दशक में क्या कर रहे थे और फ्यूचर जेनेरेशन को उनके प्रेजेंट के हिसाब से जज करते हैं।