बॉलीवुड

आखिरकार Shehnaaz Gill ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘बेबी आई लव यू’

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) से फेमस हुई शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तकड़ी फैन फॉलोविंग है।आए दिन शहनाज सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर बिग बॉस फेम ने एक ऐसी वीडियो (Video) अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर शेयर की है जिसमें वह प्यार का इजहार कर रही हैं।

Feb 14, 2024 / 10:28 am

Riya Chaube

शहनाज गिल फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनका सफर टीवी की दुनिया से शुरू जरूर हुआ लेकिन आज मॉडलिंग, एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी शहनाज ने खूब नाम कमाया है। अपने नेचर की वजह से शहनाज लोगों के दिल में जगह बना चुकी हैं। वहीं वेलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज ने अपने दिल की बात एक वीडियो के जरिए शेयर की है।

इस बात में कोई डाउट नहीं है की शहनाज बहतरीन सिंगर हैं। आज वेलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज ने एक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो गाना गा रहीं हैं। जिसके बोल हैं – बेबी आई लव यू, डू यू लव मी टू ? शहनाज ने पोस्ट में लिख कर बताया की गानें का ट्रैकअनिकेत शुक्ला ने बनाया और गाना उधार ने लिखा। शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा को भी धन्यवाद दिया।


यह भी पढ़ें

Emraan Hashmi की ‘शोटाइम’ OTT पर जल्द मचाएगी धमाल, तगड़े ट्रेलर ने दिखाया दम






Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिरकार Shehnaaz Gill ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘बेबी आई लव यू’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.