इस बात में कोई डाउट नहीं है की शहनाज बहतरीन सिंगर हैं। आज वेलेंटाइन डे के मौके पर शहनाज ने एक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो गाना गा रहीं हैं। जिसके बोल हैं – बेबी आई लव यू, डू यू लव मी टू ? शहनाज ने पोस्ट में लिख कर बताया की गानें का ट्रैकअनिकेत शुक्ला ने बनाया और गाना उधार ने लिखा। शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा को भी धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें