सोफिया का कहना है कि ग्लैमर इंडस्ट्री जितनी चमकदार दिखती है अंदर से उतनी ही डरावनी है। इसकी सच्चाई उन्हें काम करते वक्त पता चलीं। जब उन्होंने मेकर्स की बात नहीं मानी तो, “उन्होंने मेरा काम दूसरी लड़कियों को देने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म से मेरे सीन्स को भी काट दिए। जबकिकई फिल्में रोक दी गईं। वे हर बार मुझे अपनी बात मानने का दबाव बनाते थे। इसके बाद मैंने अपने देश वापस लौटने का फैसला किया। मैं नेपोटिज्म का शिकार नहीं बनना चाहती थी।’
सोफिया बिग बॉस-7 (Bigg Boss 7) की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। मगर वो अपनी इमेज को लेकर उस दौरान काफी सुर्खियों में थी। इस बात पर भी वो काफी नाखुश दिखीं। उन्होंने कहा कि उसे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस में एंट्री मिली। ये शो बड़ा प्लेटफॉर्म था, लेकिन ऐसा लगा कि ये शो उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने का एक प्लान था। बिग बॉस में उनके हिस्से को काट—छांटकर पेश किया गया है। इसलिए उनका असली कैरेक्टर दर्शकों के सामने नहीं आ पाया।