फिल्म के बारे में बात करते हुए होस्ट सलमान खान ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पर एक तंज कसा। इससे अजय देवगन के फैंस हर्ट हो सकते हैं। यह भी पढें: Akshay Kumar की ‘भूत बंगला’ में हुई 3 ब्लॉकबस्टर देने वाली इस एक्ट्रेस की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका
सलमान खान ने अजय देवगन पर कसा तंज
दरअसल, सलमान खान ने फिल्म आजाद में राशा और अमन देवगन के डांस की खूब तारीफ की। साथ ही अमन को बेस्ट डांसर बताया। तभी उन्होंने कहा कि इससे “अजय सहमत होंगे।” उनका इशारा अजय देवगन की तरफ था। फिर सलमान खान कहते हैं- “कि हमारे एक्शन खानदान से कि ये डांसर कैसे आ गया?” इस पर अमन कहते हैं “हां, वो काफी हैरान थे।” यह भी पढें: कंगना रनौत की Emergency देख इमोशनल हुए नितिन गडकरी, बोले- इतिहास के काले अध्याय… यानी वो बिना नाम लिए ही अजय देवगन की डांसिंग स्किल्स का मजाक उड़ा रहे थे। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं। इससे अजय देवगन के फैंस के इमोशन्स हर्ट हो सकते हैं।
इस वीडियो में आगे दिखाई देता है कि सलमान खान सेट पर राशा की मां रवीना टंडन को भी बुलाते हैं। इसके बाद सभी लोग अलग-अलग गानों पर डांस करते दिखाई देते हैं। यह भी पढें: RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आई एम सॉरी…
यह भी पढें: हिना खान की कैंसर से फिर बिगड़ी तबीयत! हाथों में सूजन और चेहरा देख फैंस हुए इमोशनल