बॉलीवुड

सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर भरी मांग, हनीमून से लेकर बच्चे तक पहुंची बात.. देखें Video

वीकेंड का वार में ‘गुत्थी’ (Gutthi) बनकर लौटे सुनील ग्रोवर
सलमान खान (Salman Khan) का हंसकर हुआ बुरा हाल
सलमान खान ने गुत्थी की भरी मांग

Dec 14, 2019 / 01:59 pm

Neha Gupta

Salman Khan Gutthi romance

नई दिल्ली | बिग बॉस का वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) के साथ अमूमन कोई ना कोई गेस्ट सेट पर ज़रुर पहुंचता है। जिसके साथ सलमान की खूब मस्ती दिखाई देती हैं। इस बार शो के वीकेंड का वार में नज़र आएंगी आपकी प्यारी गुत्थी (Gutthi) यानी की कॉमेडियन सुनील ग्रोवर। बिग बॉस में इस हफ्ते तड़का लगाने आ रहे हैं सुनील ग्रोवर जो गुत्थी बनकर सलमान खान के साथ-साथ सभी को हंसाएंगे।

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के बाद बीमार हुईं शहनाज़ गिल, बाहर से मंगाया जा रहा खाना

सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) और गुत्थी का वीडियो शेयर किया गया है जो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में गुत्थी और सलमान के बीच ‘हनीमून’ सीन दिखाया जा रहा है। यहां तक कि सलमान ब्रश से गुत्थी की मांग भी भरते हुए नज़र आते हैं। गुत्थी (Gutthi) बने सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सलमान पर फूलों की बारिश भी करते हैं। सलमान खान का ये वीडियो वीकेंड का वार से सामने आया है। गुत्थी के मज़ाक से सलमान सरमाते हुए भी नज़र आते हैं। वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सुनील ग्रोवर का गुत्थी वाला अवतार देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कपिल शर्मा नहीं, सलमान खान के इस शो में नज़र आएंगी ‘गुत्थी’, देखें Video

बता दें कि सुनील ग्रोवर का गुत्थी (Gutthi) वाला अवतार कपिल शर्मा शो से फेमस हुआ था। दर्शक उनके इस अवतार को बेहद पसंद करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा शो से एक्ज़िट के बाद ऑडियंस उनका गुत्थी वाला रोल काफी मिस करती है। नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते घर से हिंदुस्तानी भाऊ को बेघर कर दिया गया जाएगा। वहीं विकास गुप्ता को सिद्धार्थ और पारस ने मिलकर घर का कैप्टन बना दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर भरी मांग, हनीमून से लेकर बच्चे तक पहुंची बात.. देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.