बॉलीवुड

छलका ऋषा चड्ढा का दर्द, बोलीं-मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है कीमत, गुममानी में…

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है।

May 11, 2020 / 05:07 pm

Mahendra Yadav

richa chadha

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी। ऋचा से जब पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने बताया, ‘बेशक है। मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है।

आप लोगों के जाने बगैर यू ही अपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है।’

छलका ऋषा चड्ढा का दर्द, बोलीं-मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है कीमत, गुममानी में...

अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें। ऋचा आगे कहती हैं, ‘रेप कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी। इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें।’ बता दें कि इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / छलका ऋषा चड्ढा का दर्द, बोलीं-मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है कीमत, गुममानी में…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.