बॉलीवुड

Indian soldier : सैनिकों की शहादत पर बोले बिग बी, जरा आंख में भर लो पानी, याद करो कुर्बानी

सैनिकों की शहादत पर बोले बिग बी, जरा आंख में भर लो पानी, याद करो कुर्बानी

Jun 17, 2020 / 08:45 am

Subodh Tripathi

बिग बी

बॉलीवुड अभिनेता और इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है। LAC पर सोमवार रात दोनों देशों की सेना के बीच झड़प हुई थी , जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं, वहीं चीन के करीब 43 सैनिक हताहत हुए हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा है। जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी। उन्होंने हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया है, हमें सुरक्षित रखने के लिए और हमारी मदद करने के लिए भारतीय सेना के अफसरों को और जवानों को मेरा सैलूट है, जय हिंद…।
आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच लगातार संघर्ष बढ़ता जा रहा है। चीन और भारतीय सेना के बीच होने वाली झड़प के चलते हिमाचल प्रदेश से लगी चीन की बॉर्डर के कई क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है। इसी के साथ पुलिस ने सभी खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Indian soldier : सैनिकों की शहादत पर बोले बिग बी, जरा आंख में भर लो पानी, याद करो कुर्बानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.