‘मेरी सीमा का प्रसार हो’
भूमि कहती हैं,’मैं सभी शैलियों में बेहतर काम करने की इच्छुक हूं। एक कलाकार के तौर पर यही मेरा मकसद है। मैं आज के दौर में भारत में बनने वाली बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं और खुद को टेस्ट करने के लिए अलग-अलग तरह के परफॉर्मेस देना चाहती हूं, जिससे मेरी सीमा का प्रसार हो।’
‘हॉरर एक कठिन शैली है’
हॉरर शैली को लेकर अभिनेत्री कहती हैं, ‘हॉरर एक कठिन शैली है, क्योंकि आपको दर्शकों को उस चीज पर यकीन दिलाता होता है, जिसके बारे में वे जानते हैं कि यह असली नहीं है। पूरी फिल्म परफॉर्मेस पर टिकी रहती है और दर्शकों के लिए परफॉर्मेस के दम पर ही एक अलग माहौल बनाया जाता है। मैं इस शैली का अनुभव लेना चाहती थी और मुझे यकीन था कि मैं सॉलिड परफॉर्मेस दे पाऊंगी।’
जीशु ने इस लिए फिल्म के लिए कहा हां
इस मूवी के एक और प्रमुख कलाकार जीशु सेनगुप्ता का कहना है कि फिल्म की कहानी और अपने किरदार की वजह से उन्होंने इस परियोजना को करने के लिए हामी भरी है। जीशु कहते हैं, ‘फिल्म में मेरा किरदार काफी सशक्त है। वह एक ही समय में गुस्सल और शांत व समझदार किस्म का भी है। जब हम किरदार की बात करते हैं, तो उसमें बदले की एक भावना की भी झलक मिलती है। यही वे सारी चीजें हैं, जिसके चलते मैंने अपने किरदार और फिल्म के लिए हामी भरी।’
भूमि फिल्म में एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभा रही है और यह पहली बार है जब उन्हें जीशु के विपरीत कास्ट किया गया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर शीर्षक भूमिका में हैं। जी. अशोक फिल्म के निर्देशक हैं। यह साल 2018 में आई तेलुगू फिल्म भागमती की रीमेक है। यह फिल्म 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।