जो रोल मैं निभाना चाहती हूं वही मिलता है
अपने हालिया इंटरव्यू में भूमि ने बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कभी अपने आपको एक स्टार बोल पाऊंगी। क्योंकि इस मामले में मैं बहुत शर्मीली हूं। लेकिन हां भगवान की कृपा से अच्छी फिल्में मिलने के कारण एक एक्टर बनने को लेकर मैं बहुत खुश हूं। इस मामले में खुशकिस्मत हूं कि जो रोल मैं निभाना चाहती हूं, वो मिलता है और मेरे किरदारों को पसंद किया जाता है।’
अबतक के इस बदलाव से खुश हूं
इस इंडस्ट्री में लुक्स के बहुत मायने हैं। इस बारे में बात करते हुए भूमि बताती हैं कि क्योंकि मैं इस इंडस्ट्री से हूं जहां फिजिकल अपीयरेंस मायने रखती है, इसलिए मेरा मानना है कि न्यूट्रीशियन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मैं ध्यान रखती हूं कि क्या खा रही हूं। बॅाडी में आए अबतक के इस बदलाव से मैं बहुत खुश हूं।
हमेशा मेल एक्टर जितना प्यार मिला
मेल और फीमेल एक्टर्स के बीच काफी समय से एक रेस चली आ रही है। इसपर बात करते हुए भूमि ने कहा कि जेंडर के बीच के भेदभाव से मैं वंचित नहीं हूं। लेकिन इस बात की खुशी है कि जब से मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा मुझे मेल एक्टर जितना ही प्यार मिला। उम्मीद है कि यह थोड़ा बहुत भेदभाव भी जल्द खत्म हो जाएगा।