बॉलीवुड

भूमि पेडनेकर lockdown में सीख रही हाइड्रोपोनिक्स खेती

भूमि पेडनेकर lockdown में सीख रही हाइड्रोपोनिक्स खेती

Apr 11, 2020 / 06:18 pm

Subodh Tripathi

Bhumi Pednekar

कोरोना वायरस के चलते हुए 21 दिन के lockdown में सभी सेलेब्स अपने अपने तरीके से अपने फ्री समय का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी हाइड्रोपोनिक्स खेती सीखने का निर्णय लिया है। वे अपनी मां से या इस खेती का विज्ञान सीख रही है।
आपको बता दें कि यह खेती ऐसी है जिसमें बिना मिट्टी के उपयोग से पानी के माध्यम से आधुनिक तरीके से खेती की जा सकती है । इसके माध्यम से लोग अपने घर के गार्डन, बाग, बगीचे में फल और सब्जियां उगा सकते हैं। इसी प्रकार की खेती करने का निर्णय बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि ने लिया है।
उन्होंने बताया कि उनकी मां और उनकी लंबे समय से ख्वाहिश थी कि वे अपने घर में एक हाइड्रोपोनिक्स गार्डन बनाए। ताकि उन्हें घर में ही सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध हो सके, और वे प्रकृति के काफी करीब रह सकें। इसके लिए उन्होंने lockdown के दौरान मिले फ्री समय का उपयोग किया है।
वर्तमान समय को देखते हुए लोगों का रुझान हाइड्रोपोनिक्स खेती की ओर बढ़ रहा है। इस खेती के माध्यम से पानी की खपत भी काफी कम होती है। मात्र 10% पानी ही इस प्रकार की खेती में लगता है। इस आधुनिक तकनीक का उपयोग कर भूमि भी हाइड्रोपोनिक्स गार्डन बनाने जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भूमि पेडनेकर lockdown में सीख रही हाइड्रोपोनिक्स खेती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.