भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘सोनचिरैया’ (Sonchiriya) में एक साथ काम किया था। इसी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए भूमि (Bhumi’s post for Sushant) ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह सुशांते से मिली थीं तब सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें चांद की सैर पर लेकर जाएंगे। हालांकि उस समय वह समझ नहीं पाई थी। लेकिन उसके बाद सुशांत ने उन्हें अपने टेलिस्कोप के जरिए चांद का दीदार कराया था।
भूमि आगे लिखती हैं, ‘हमने कई लेखकों की बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है। हमने बहस की है, हमारी लड़ाई हुई है। हमने चार्ट्स और एल्गोरिद्म की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की है। तुमने आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की कोशिश की थी। तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया मेरे दोस्त। तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है। तुम याद आओगे हमारे SSR।’