बॉलीवुड

Bhumi Pednekar एक बार फिर Sushant को याद कर हुईं भावुक, बोलीं- तुम्हारे टेलिस्कोप से तुम्हें देखूंगी

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने भी अपने को-स्टार सुशांत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए उन्हें ‘न्यूट्रॉन स्टार’ कहा है। साथ ही भूमि ने सुशांत द्वारा उन्हें लिए गए एक नोट को साझा करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है।

Jun 20, 2020 / 02:15 pm

Sunita Adhikari

Sushant Singh Rajput Bhumi Pednekar

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते रविवार 14 जून को मुंबई (Mumbai) स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन सुशांत को गए हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें याद करने का सिलसिला थमा नहीं है। उनके करीबी दोस्त लगातार सुशांत के साथ बिताए हुए दिनों को याद कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी अपने को-स्टार सुशांत को याद करते हुए उन्हें ‘न्यूट्रॉन स्टार’ कहा है। साथ ही भूमि ने सुशांत द्वारा उन्हें लिए गए एक नोट को साझा करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है।
भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘सोनचिरैया’ (Sonchiriya) में एक साथ काम किया था। इसी का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए भूमि (Bhumi’s post for Sushant) ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह सुशांते से मिली थीं तब सुशांत ने उनसे कहा था कि वह उन्हें चांद की सैर पर लेकर जाएंगे। हालांकि उस समय वह समझ नहीं पाई थी। लेकिन उसके बाद सुशांत ने उन्हें अपने टेलिस्कोप के जरिए चांद का दीदार कराया था।
भूमि ने बताया कि सुशांत को किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से कितना प्यार था, वो इस प्यार को दूसरों के साथ बांटते भी थे। भूमि ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुशांत सेट पर उनके टीचर बन गए थे, भूमि उनका इंतजार पेन और पेपर लेकर किया करती थीं। सुशांत ने खुशी से उछलते हुए भूमि और बाकी लोगों को भी अपने टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह दिखाए, जिसे देखकर वे हक्की- बक्की रह गई थीं।
भूमि आगे लिखती हैं, ‘हमने कई लेखकों की बातें की है, साथ में थ्योरी, सफलता और जिंदगी पर चर्चा की है। हमने बहस की है, हमारी लड़ाई हुई है। हमने चार्ट्स और एल्गोरिद्म की मदद से म्यूजिक को समझने की कोशिश भी की है। तुमने आर्ट की मदद से न्यूटन की थ्योरी समझाने की कोशिश की थी। तुमने मुझे जिंदगीभर का एक्सपीरियंस दे दिया मेरे दोस्त। तुम्हारे जाने का गम तुमसे मिल चुके लोगों और जो अभी तक नहीं मिले सबको है। तुम याद आओगे हमारे SSR।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bhumi Pednekar एक बार फिर Sushant को याद कर हुईं भावुक, बोलीं- तुम्हारे टेलिस्कोप से तुम्हें देखूंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.