भूमि ने बताया कि सुशांत को किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से कितना प्यार था, वो इस प्यार को दूसरों के साथ बांटते भी थे। भूमि ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुशांत सेट पर उनके टीचर बन गए थे, भूमि उनका इंतजार पेन और पेपर लेकर किया करती थीं। सुशांत ने खुशी से उछलते हुए भूमि और बाकी लोगों को भी अपने टेलिस्कोप से अलग-अलग ग्रह दिखाए, जिसे देखकर वे हक्की- बक्की रह गई थीं।