बता दे कि इस तस्वीर में अभिनेत्री ने गोल्डन कलर कि शिमरी ड्रेस में तिरछी निगाहों के साथ हाथ में कप लिए खड़ी दिख रही है। इस बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए इस एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि- थ्रोबैक टू माय फर्स्ट ईद आउटफिट… यह तोहफा मुझे राशिद काका और साजिदा काकी ने दिया था।
साथ ही अभिनेत्री ने इस कैप्सन के साथ लिखा हैं कि- आप सभी को ढेर सारा प्यार और खुशियां, ईद मुबारक। तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा हैं कि वह अपने बचपन के दिन को फिर से मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस की बचपन की यह तस्वीर दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने देखते ही देखते इस तस्वीर को वायरल कर दिया।