script‘Durgavati’ के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर, देखें फोटोज | Patrika News
बॉलीवुड

‘Durgavati’ के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर, देखें फोटोज

भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) स्टारर फिल्म ‘दुर्गामती’ ( Durgavati Movie ) के रिलीज से एक दिन पहले इसकी एक क्लिप का अनावरण किया गया। फिल्मसिटी लेक के पानी में फिल्म के दृश्य का अनावरण किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस मास्क में नजर आईं।

Dec 11, 2020 / 01:03 am

पवन राणा

'Durgavati' के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर,  देखें फोटोज
1/3

भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) स्टारर फिल्म 'दुर्गामती' ( Durgavati Movie ) के रिलीज से एक दिन पहले इसकी एक क्लिप का अनावरण किया गया। फिल्मसिटी लेक के पानी में फिल्म के दृश्य का अनावरण किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस मास्क में नजर आईं।

'Durgavati' के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर,  देखें फोटोज
2/3

जी.अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित 'दुर्गामती' एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी बताती है, जिसे शक्तिशाली ताकतों से जुड़ी एक बड़ी साजिश का शिकार बनाया जाता है।

'Durgavati' के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर,  देखें फोटोज
3/3

फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाड़िया भी हैं। फिल्म को 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘Durgavati’ के प्रमोशन में मास्क पहन पहुंची भूमि पेडनेकर, देखें फोटोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.