बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ की धूम, कार्तिक ने लिखा- मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट

Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: लोगों को ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है! फिल्म के एक्टर कार्तिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मम्मी को भी टिकट नहीं मिल रही।”

मुंबईNov 04, 2024 / 10:02 am

Saurabh Mall

Bhool bhulaiyaa 3 collection

Bhool Bhulaiyaa-3 Collection Day 2: दीपावली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपनी मां माला तिवारी के बारे में एक चीज बताई कि उन्हें ‘भूल भुलैया 3’ की टिकट के लिए संघर्ष करना पड़ा।
रविवार को कार्तिक ने अपनी मां का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह ‘बुक-माय शो’ पर टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिल पाई है। मजेदार क्लिप शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, “मम्मी को भी टिकट नहीं मिल रही। इस समस्या से बहुत खुश हूं।”

टिकट मिलने में हो रही है परेशानी

वीडियो में कार्तिक की मां सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं और उन्हें टिकट मिलने में हो रही परेशानी के बारे में बता रही हैं। वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “मुझे पोस्ट करने का मन कर रहा है कि हे भगवान मेरी आंखें तरस गई हैं ये फिल्म देखने को।” इसके बाद कार्तिक मजाक में पूछते हैं, “अब टिकट कहां से बुक करें?”
कार्तिक अपने सह कलाकारों माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो साझा कर रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ रही है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, “भूल भुलैया 3” 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हॉरर-कॉमेडी की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” से थी।

क्या कहता है हॉरर-कॉमेडी मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया कि “भूल भुलैया 3” ने अपने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये कमाए। जो कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है। आदर्श ने ट्वीट किया, “कार्तिक आर्यन बनाम कार्तिक आर्यन: ‘बीबी3’ ने जबरदस्त बढ़त बनाई। पहले दिन का कारोबार 36.60 करोड़ रुपये।
जबकि फिल्म की दूसरे दिन की कुल कमाई 37 करोड़ रहा। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ हुआ। अभी वीकेंड का एक और दिन बाकी है। इस अनुसार फिल्म तेजी से 100 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए रेडी है।
बता दें कि कार्तिक की ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ की कमाई की थी।

इसके अलावा 2020 में आई ‘लव आज कल’ 12.40 करोड़ रुपये। 2023 में रिलीज हुई सत्य प्रेम की कथा ने 9.25 करोड़ रुपये, 2019 में रिलीज हुई पति पत्नी और वो ने 9.10 करोड़ रुपये, 2019 में रिलीज हुई लुका छिपी: 8.01 करोड़ रुपये, 2015 में प्यार का पंचनामा 6.80 करोड़ रुपये, 2023 में शहजादा 6 करोड़ रुपये, 2024 में चंदू चैंपियन 5.40 करोड़ की कमाई की थी।
“भूल भुलैया 3” फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया में अक्षय कुमार और विद्या बालन थे। जबकि भूल “भुलैया 2” में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे।
पार्ट-3 में माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव भी हैं।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम Diya Kumari के शाही मेहमान बने सिंगर Diljit Dosanjh, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ की धूम, कार्तिक ने लिखा- मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.