अभिषेक बच्चन वैसे तो किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं। लेकिन कई बार वह ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। ऐसे ही एक बार उनकी फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर रिलीज होने पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा, ‘तुम किसी काम के भी नहीं हो दोस्त। सिर्फ तुम्हारी जिस एक चीज से मैं जलता हूं वो ये है कि तुम्हें इतनी खूबसूरत वाइफ मिली है।’ ट्रोलर की इस बात का अभिषेक बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में जवाब देकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी। एक्टर ने जवाब में लिखा, आपकी राय के लिए शुक्रिया। मगर मैं तो ये जानने के लिए जिज्ञासू हूं कि आप किसके बारे में बात रहे हैं? क्योंकि आपने तो सभी को टैग कर दिया है। मैं जानता हूं कि इलियाना और निक्की तो शादीशुदा हैं नहीं। तो बचा मैं, अजय, कूकी और सोहम। लगता है डिज्नी का भी मैरिटल स्टेटस चेक करना पड़ेगा।’
इससे पहले भी कई बार अभिषेक बच्चन को उनकी एक्टिंग और नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल किया जा चुका है। एक बार एक यूजर ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘क्या आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है।’ इस एक्टर ने कहा था, ‘काश कि जो आप कह रहे हैं, वो सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे।’