script‘गोले को घर छोड़कर काम पर जाने का नहीं होता अफसोस’, Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान | Bharti Singh On Leaving Her Son Alone At Home | Patrika News
बॉलीवुड

‘गोले को घर छोड़कर काम पर जाने का नहीं होता अफसोस’, Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान

भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल में अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘उन्हें अपने बेटे ‘गोले’ को घर पर छोड़ कर काम पर जाने का दुख और चिंता नहीं होती’।

Aug 29, 2022 / 03:27 pm

Vandana Saini

Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान

Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbachiyaa) इस साल अप्रैल एक बेटे के माता-पिता बने हैं, जिसको लेकर वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो-वीडियो साझा करते रहते हैं। भारती के बेटे का नाम ‘लक्ष्य’ है, जिसको भारती और हर्ष प्यार से गोला बुलाते हैं। भारती ने अपने बच्चे के जन्म देने के दो हफ्ते बाद ही अपने काम वापसी कर ली थी, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। वहीं उनके कुछ फैंस ने उनकी काफी तारीफें भी की। कुछ समय पहले भारती इस तरह ट्रोल किए जाने पर काफी इमोशनल हुई थीं।
उनका कहना था कि ‘मैं कोई बहुत फेमस पर्सनेलिटी नहीं हूं, जो मुझे कोई घर बैठे पैसे दे देगा’। भारती ने अपने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि ‘बेटे की अच्छी परवरिश के लिए पैसे की जरूरत पड़ेगी और उसके लिए पैसा कमाना पड़ेगा, जिसके लिए घर से बाहर काम पर भी जाना पड़ेगा’। वहीं हाल में अपने इंटरव्यू के दौरान भारती ने फिर इस बारे में बात की।

दरअसल, खबर है कि भारती ने अपने बच्चे पर नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। भारती ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘मुझे बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर जाने का कोई गिल्ट नहीं होता, क्योंकि सबसे पहली बात उनके घर में कैमरे लगे हुए हैं। जहां वे हर वक्त अपने बच्चे पर नज़र रखती हैं’।

यह भी पढ़ें

Noida Twin Tower Demolition पर वायरल हुए ये बॉलीवुड मीम्स! देखते ही छूट जाएगी हंसी


भारती ने आगे कहा कि ‘मेरा बच्चा अकेला नहीं है। मेरा परिवार। दो हेल्पर, हर्ष की फैमिली और मेरी भतीजी मेरे घर पर रहते हैं और बच्चे का ध्यान रखते हैं’। साथ ही भारती ने ये जानकारी दी कि ‘अगर वो काम नहीं करेगी तो पैसे कहां से आएंगे। बिना पैसों के वो अपने बच्चे का कैसे ख्याल रख पाएगी’।

भारती ने कहा कि ‘मुझे ऐसा भी लगता है कि अगर मैंने काम नहीं किया होता या पैसा नहीं कमाया होता, तो हम घर पर बच्चे को ऐसी सुविधाएं नहीं दे सकते थे और इस बार मैं अकेले एक शो की मेजबानी कर रही हूं। इसलिए हर्ष उसकी बच्चे की देखभाल के लिए घर ही है’।

यह भी पढ़ें

एक्स ब्वॉयफ्रेंड Rohman Shawl के साथ दिखीं Sushmita Sen, यूजर्स बोले – ‘ललित भाई भी और ये..?’



Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘गोले को घर छोड़कर काम पर जाने का नहीं होता अफसोस’, Bharti Singh की इन बात ने कर दिया सबको हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो