भारत सरकार पुरस्कार और प्रतिष्ठित पहचान
1969: पद्म भूषण
1974: लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक गाने गानेवाली गायिका के तौर दर्ज किया गया था
1980: जॉर्ज टाउन, गुयाना, दक्षिण अमेरिका के शहर की चाबी भेंट की गई थी
1980: सूरीनाम गणराज्य, दक्षिण अमेरिका की मानद नागरिकता
1985: 9 जून, टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में उनके आगमन के सम्मान में एशिया दिवस के रूप में घोषित किया गया
1987: ह्यूस्टन, टेक्सास में संयुक्त राज्य अमेरिका की मानद नागरिकता
1989: दादा साहब फाल्के पुरस्कार
1990 : पुणे विश्वविद्यालय द्वारा साहित्य में डॉक्टरेट की मानद उपाधि
1996: वीडियोकॉन स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
1997: राजीव गांधी पुरस्कार
1998: लक्स जी सिने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
1999: पद्म विभूषण
1999: एनटीआर अवार्ड
2000: लंदन में IIFA द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
2000: चतुरंग प्रतिष्ठान द्वारा जीवन गौरव पुरस्कार भारत रत्न पुरस्कार
2001: लता मंगेशकर को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन के हाथों भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है
2001: नूरजहां पुरस्कार (प्रथम प्राप्तकर्ता)
2001: महाराष्ट्र रत्न (पहली प्राप्तकर्ता)
2002: संगीत और फिल्म उद्योग में योगदान के लिए सीआईआई द्वारा सम्मानित
2002: महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन की ओर से हकीम खान सूर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
2002: आशा भोंसले पुरस्कार (प्रथम प्राप्तकर्ता)
1972: फिल्म ‘परिचय’ के गीत ‘बीती न बिताई रैना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
1975: फिल्म ‘कोरा कागज़’ के गीत ‘रूठे रूठे पिया मनौ कैसे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
1990: फिल्म ‘लेकिन’ के गीत ‘यारा सेली सेली’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1966: ‘साध मनसा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार
1967: ‘जैत रे जैत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार
1958: फिल्म ‘मधुमति’ के गाने ‘आजा रे परदेसी’ के लिए
1962: फिल्म ‘बीस साल बाद’ के गाने ‘कहीं दीप जले कही दिल’ के लिए
1965: फिल्म ‘खण्डन’ के गाने ‘तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा’ के लिए
1969: फिल्म ‘जीने की राह’ के गाने ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के लिए
1993: फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
1993: महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्मफेयर का सम्मान
1994: फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘दीदी तेरा देवर दीवान’ के लिए फ़िल्मफ़ेयर विशेष पुरस्कार
1964: फिल्म ‘वो कौन थी’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1967: फिल्म ‘मिलन’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1968: फिल्म ‘राजा और रंक’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1969: फिल्म ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1970: फिल्म ‘दो रास्ते’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1971: फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1972: फिल्म ‘पाकीज़ा’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1973: फिल्म ‘बॉन पलाशिर पदबाली’ (बंगाली फिल्म) के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1973: फिल्म ‘अभिमान’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1975: फिल्म ‘कोरा कागज़’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1981: फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1985: फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1987: फिल्म ‘अमरसंगी’ (बंगाली फिल्म) के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड
1991: फिल्म ‘लेकिन’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड