बॉलीवुड

भाभी जी घर पर है में नजर आएगी नेहा पेंडसे, बोली मैं अपने तरीके से काम करूंगी

भाभी जी घर पर है में नजर आएंगी नेहा पेंडसे, बोली मैं अपने तरीके से काम करूंगी

Jan 13, 2021 / 12:28 pm

Subodh Tripathi

भाभी जी घर पर है में नजर आएगी नेहा पेंडसे, बोली मैं अपने तरीके से काम करूंगी

मशहूर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में अनिता भाभी के किरदार में अब सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे नजर आएंगी। इस बात की पुष्टि खुद नेहा ने की है। दरअसल नेहा पेंडसे ने बताया कि मैं सिर्फ कॉपी पेस्ट करने नहीं जा रही हूं। मैं अपने तरीके से काम करूंगी।
आपको बता दें कि मशहूर टीवी शो भाभी जी घर पर है में अब सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे नजर आएंगी। उन्होंने कहा मैं सिर्फ कॉपी पेस्ट करने नहीं जा रही हूं जो पहले हो चुका है। मैं अपने तरीके से काम करूंगी। वे बोली मुझे लगता है यह सब एक दिन में नहीं होगा, इसे एक्सप्लोर होने में टाइम लगेगा। हर दिन आप एक नए किरदार को देखेंगे। मैंने देखा है कि इस किरदार को प्रॉपर ड्रेसअप किया जाता है। शायद सौम्या ने भी ऐसा ही किया था।
आपको बता दें कि हाल ही में सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है। अपने पर्सनल कारणों के चलते सौम्या ने शो छोड़ दिया । एक्ट्रेस के जाने के बाद कई नाम सामने आए। लेकिन अब साफ हो गया है कि टीवी शो भाभी जी घर पर है मैं अनिता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभाएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भाभी जी घर पर है में नजर आएगी नेहा पेंडसे, बोली मैं अपने तरीके से काम करूंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.