Beyhadh 2 actor Shivin Narang
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बेहद 2' ( Beyhadh 2 serial ) फेम अभिनेता शिविन नारंग ( shivin narang ) को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बाएं हाथ में चोट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिविन गलती से अपने घर के ग्लास टेबल पर गिर गए थे। जिसकी वजह से उनके बाएं हाथ में चोट आई।
अभिनेता से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, जब शिविन गिरे तो ग्लास टेबल के टुकड़े हो गए थे। शिविन को बुरी तरह चोट लगी। उनका काफी खून भी निकल गया। जिसके बाद अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी तक शिविन को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। उनकी चोट काफी अंदर तक है, जिसकी अभी जांच होना बाकी है।
हालांकि, शिविन के फैंस को चिंता करने की कोई बात नहीं। अब अभिनेता पहले काफी बेहतर हैं। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से उनके माता-पिता को भी नहीं मिलने दिया जा रहा। बता दें कि शिविन के साथ पिछले पांच महीनों में दूसरा हादसा हुआ है। 1 जनवरी को शिविन को हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिविन मलाड में रहते हैं। कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद उनकी बिल्डिंग को पिछले दिनों सील कर दिया गया था।
Published on:
05 May 2020 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग