पत्रकारिता से सिंगिंग का तय किया सफर
बेनी दयाल 13 मई 1984 को अबुधाबी में जन्मे थे। बेनी का परिवार केरल के कोल्लम जिले से ताल्लुक रखता है। बेनी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अबुधाबी के इंडियन स्कूल से की और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की है। इसके बाद इसी कॉलेज जर्नलिज्म में डिप्लोमा की पढ़ाई की। यह भी पढ़ें
‘बाउजी आप जाइए…’ जब मनोज बाजपेयी ने बीमार पिता से ‘शरीर छोड़ने’ को कहा, छा गया था सन्नाटा
आपको बता दें कि बेनी दयाल ने करियर की शुरुआत एक बीपीओ में काम करके की थी। इसके बाद उन्होंने एक पत्रकार के रूप में भी काम किया। मीडिया इंडस्ट्री में हाथ आजमाने के बाद सिंगर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और वहां अपनी एक जबरदस्त पहचान बनाई।