टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, “ये रहा बेलबॉटम, यह एक 80 के दशक का थ्रिलिंग थ्रोबेक है। पेश करता हूं बेल बॉटम का टीजर।” टीजर के आखिरी में बताया है कि फिल्म अगले साल यानी 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. इसके साथ अक्षय कुमार ने इस टीजर फिल्म की अन्य कास्ट को भी टैग किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरेशी, लारा दत्ता भूपति अहम रोल में नजर आएंगे।